शासकीय महाविद्यालय करतला में चलाया गया स्वच्छता अभियान

कोरबा, करतला 23 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा एवं जिला संगठक वाय.के. तिवारी के निर्देशन में, प्राचार्य डॉ एल.एन.कंवर के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रभाशंकर यादव के कुशल नेतृत्व तथा प्राध्यापक गण डॉ प्रभाकर दर्शन, नूतन पाल कुर्रे के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।


स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन महाविद्यालय से ग्राम करतला के बस्ती, बाजार, मोहल्लों में किया गया । स्वच्छता रैली में ग्राम के लोगों को विभिन्न नारों के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक , पाउच, पन्नी, पॉलिथीन, प्लास्टिक बॉटल, प्लास्टिक के थैला आदि के उपयोग को बंद करने की अपील की गई। ग्राम करतला के बाजार स्थल में फैले बॉटल, प्लास्टिक की बोरी ,पन्नी, पॉलिथीन, डिस्पोजल गुटखा, पाउच आदि के पन्नी का संग्रह 10 बोरियों में किया गया। स्वच्छता रैली को सफल बनाने में स्वयंसेवकों में इलेश्वर, विनोद, संदीप, महेश ,अजय,टोपेश्वर, रत्ना , पदमणी,दिलेश्वरी, शशि कला शिव कुमारी ,रामेश्वरी, मोनिका ,उमेश्वरी ,रेणुका, काजल, गंगोत्री, नीतू, अनीता ,राजेश्वरी ,ललिता ,विद्यावती, प्रमिला, देवंती ,मनीषा ,रेवती, रूपेंद्र ,यशवंत कुमार, सुलेखा सावित्री, प्रीति पूनम, संतोषी ,सुनीता, शिवकुमारी , सुलेखा, उमेश्वरी, सुनीता, रेणुका, मोगरा,रामेश्वरी, त्रयोक्ति , ममता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]