जिला मुख्यालय में 27 को रोजगार मेला,465 पदों पर विभिन्न फर्म भर्ती करेंगी

कोण्डागांव 22 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । कार्यालय रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की जारी विज्ञप्ति अनुसार 27 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 10.30 से शाम 3 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन सामुदायिक भवन विकास नगर में किया जाना है। इस अवसर पर इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले में कुल 465 पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जायेगी।

इनमें फायर सेफ्टी एण्ड डिसास्टर्स मैनेजमेंट इंस्ट्ीट्यूट ने फायर मैन के 20, सेक्यूरिटी गार्ड के 100, ड्राईविंग हेवी लाईसेंस के 10, फ्यूजन माईक्रोफाईनेंस ने फील्ड ऑफिसर के 15, सीनीयर सीनीयर फिल्ड ऑफिसर के 15, आयशा मोबाईल ने श्रमिक के 15, राजमिस्त्री के 6, प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन ने इलेक्ट्रिकल के 50, हॉस्पिटलिटी के 50, आटोमोबईल के 50, ब्यूटीसियन के 50, विनायक जॉब कन्सलटेंट द्वारा होटल मैनेजमेंट के 12, फिटर, वेल्डर के 20, सेकरेटरी सुपवाईजर के 5, रिसेपशनिस्ट के 2,

बजरंग इंजीनियर्स एण्ड कंस्ट्रक्शन द्वारा अकाउण्टेट के 2, फिल्ड सर्वे के 2, एसएस डीजल से फिल्ड सर्वे व इंजीनियर के 5, सिकसन्तर वेलफेयर सोसायटी द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 20, तिरूपती कारपोरेशन द्वारा मेकनिकल के 3, इलेक्ट्रिकल के 3, आईसेक्ट द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सुपर वाईजर, फिल्ड सुपरवाईजर, इनस्युरेंस एडाईजर, प्राईवेट टीचर के 10-10

पदों पर भर्तियां की जायंेगी। इस मेले में 08वी उत्तीर्ण से लेकर स्नातकों के लिए भी रोजागार के अवसर दिये गये हैं। रोजगार मेले में रोजगार प्राप्ति के लिए इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियां उक्त तिथि पर रोजगार मेले में उपस्थित हो कर रोजगार प्राप्त करने के लिए शामिल हो सकते है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]