गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही, 40 किलो गांजा कीमती 4 लाख के साथ आरोपी गिरफ्तार

0 आरोपी द्वारा गांजा को बोलेरो वाहन में गुप्त रूप से छुपा कर ले जा रहा था।

गरियाबंद 20 अक्टूबर (वेदांत समाचार).मामला थाना छुरा क्षेत्र का है जहां दिनांक 19.10.2021 को थाना छुरा प्रभारी सउनि श्रवण विश्वकर्मा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक काला रंग का बोलेरो क्रमांक सीजी 04 एच 3981 से एक व्यक्ति उड़ीसा प्रांत कि ओर से गांजा भरकर छुरा की तरफ आ रहा हैं कि सूचना पर जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो कें दिशा निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में तथा उनके दिशा निर्देशन पर तत्काल सउनि नीलूराम दीवान को हमराह स्टाफ के रवाना किया गया जो फिगेश्वर, कोमाखान तिराहा पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया जहां मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम कोसमबुडा की तरफ से आती हुई एक काला रंग का बोलेरा क्रमाकं सीजी 04 एच 3981 को रोक कर पूछताछ किया गया जो ड्रायवर द्वारा अपना नाम जोगेन्द्र सोनवानी एवं चालक सीट के बाजू सीट में बैठे व्यक्ति के नाम पूछने पर अपना नाम सुधीर सबर बताया की वाहन का तलाशी लेने पर वाहन के सीलिंग में बने गुप्त चेम्बर से 20 पैकेट में कुल 40 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 4 लाख को बरामद कर वाहन क्रमांक सीजी 04 एच 3981 कीमती 3,00000 रूपये एवं आरोपियों के कब्जे से 02 नग टच स्क्रीन मोबाईल को जप्त कर आरोपियो का कृतय धारा 20 ख नारकोटिक का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार किया गया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा के सउनि0 नीलू राम दीवान, प्रधान आरक्षक हीरालाल चंद्राकर आरक्षक हरिहर साहू, शिवदयाल नागेश, नरेन्द्र साहू, पुष्पेन्द्र साहू, जोहन आदित्य, ललित नेताम, शिव दयाल नागेश, हुकुम नेताम की सराहनीय भूमिका रही।

-ःःजप्तीःः-

  1. एक काला रंग का बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एच 3981 कीमती 3,00000/ रूपयें
    02. 40 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 4 लाख रूपयें ।
  2. दो नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10 हजार रूपयें
    कुल जुमला कीमती 7,10,000 रूपया।

-ःःगिरफ्तार आरोपीःः-

  1. जोगेन्द्र सोनवानी पिता लक्ष्मण सोनवानी उम्र 25 वर्ष साकिन बरगांव जिला नुवापाडा उडिसा
  2. सुधीर सबर पिता हरिशंकर सबर उम्र 44 वर्ष साकिन मोटेर थाना खोखसरा जिला कालाहांडी उडिसा
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]