Vedant Samachar

बारहवीं बोर्ड: कुल 30 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर, नहीं मिले नकलची….

Vedant Samachar
1 Min Read

राजनांदगांव,07 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) | राजनांदगांव हायर सेकेंडरी सीजी बोर्ड परीक्षा के तहत गुरुवार को 12वीं की इतिहास, व्यावसायिक अध्ययन, कृषि विज्ञान की परीक्षा हुई। इस परीक्षा में जिले में उपस्थित बच्चों की संख्या 3488 रही।

वहीं अनुपस्थित बच्चों की संख्या 30 रही। जिले में किसी प्रकार का नकल प्रकरण नहीं पाया गया और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई। जिला स्तरीय गठित उड़नदस्ता दल 1 में डीईओ प्रवास कुमार सिंह बघेल ने सुकुल दैहान, धनगांव, बेलगांव, मुसराकला, मोहारा, देवकट्टा, रेंगाकठेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया सभी केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई। दल 2 ने वेसलियन स्कूल, गुरुनानक स्कूल, एमएलबी स्कूल, बख्शी सेजेस राजनांदगांव, ठा. प्यारेलाल स्कूल, मुसरा का निरीक्षण किया।

दल 3 ने टप्पा, कोहका, बीजेभांठा, तुमड़ीबोड, अर्जुनी, डोंगरगांव एवं सेजेस डोंगरगांव का निरीक्षण किया। ब्लॉक स्तरीय दल में बीईओ बीरेन्द्र कौर गरचा डोंगरगढ़ व दल ने परीक्षा केन्द्र कोठीटोला, बोरतलाव का निरीक्षण किया। डीआर देवांगन बीईओ नांदगांव व दल ने सेजेस राजनांदगांव तथा प्रशांत चिर्वतकर बीईओ छुरिया ने निरीक्षण किया।

Share This Article