रायपुर: प्रेम-प्रसंग और जमीन को लेकर विवाद, आरोपी ने कर दी फायरिंग; बाप-बेटा सहित चार गिरफ्तार

रायपुर ,07मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। तेलीबांधा रिंग रोड पर उद्योग भवन के पास स्थित कार साल्यूशन वाहन खरीदी केंद्र में गुरुवार की रात प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद हो गया। आरोपित जसपाल सिंह रंधावा ने अपनी लाइसेंसी डबल बैरल 12 बोर की बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी, जबकि साथ गए उसके पिता जरनैल सिंह रंधावा उर्फ लाली ने पिस्टल दिखाते हुए फायरिंग करने की कोशिश की।

हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फायरिंग के बाद पिता-पुत्र के साथ अन्य आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस टीम ने देर रात चार आरोपित जनरैल सिंह (57), अभिजोत सिंह (27), जसपाल सिंह (27) और हरप्रीत सिंह (47) को गिरफ्तार कर लिया। बंदूक व पिस्टल बरामद कर लिया गया है।

पहुंचे थे बातचीत करने
एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि आरोपित जसपाल सिंह रंधावा अपने पिता जरनैल सिंह रंधावा और चाचा हरप्रीत सिंह समेत अन्य के साथ शाम सवा सात बजे कार साल्यूशन वाहन खरीदी बिक्री केंद्र में प्रभजोत सिंह, मदनजीत सिंह से बातचीत करने पहुंचा था।

इसी बीच विवाद बढ़ने पर पिता-पुत्र ने डराने के इरादे से हवा में दो फायरिंग कर दी। मामले में तेलीबांधा पुलिस ने मदनजीत सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की।

फायरिंग में बाल-बाल बचे ट्रांसपोर्टर की जुबानी
टाटीबंध उदया सोसायटी निवासी 28 वर्षीय ट्रांसपोर्टर मदनजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि कर्णवीर और जसपाल के बीच किसी लड़की को लेकर फोन पर बुधवार को बहसबाजी हुई थी। इस पर कर्णवीर के भाई प्रभजोत सिंह और जसपाल के बीच गुरुवार को आपस में बैठकर बातचीत करने की बात तय हुई थी।

जसपाल सिंह ने प्रभजोत सिंह को फोन कर कहा कि आप लोग वी केयर हास्पीटल रिंग रोड तेलीबांधा के पास आ जाओ, आपस मे बैठकर बातचीत करते हैं, तब प्रभजोत सिंह ने कहा कि वहीं पर मेरे परिचित की कार साल्यूशन की दुकान है, वहीं पर बैठकर बातचीत कर लेंगे।

फिर जसपाल सिंह से मिलने वह और प्रभजोत सिंह शाम सवा सात बजे कार साल्यूशन पहुंचे, जहां जसपाल सिंह उसके पिता जरनैल सिंग रंधावा उर्फ लाली, चाचा हरप्रीत सिंह एवं अन्य अपने परिवार के सदस्य के साथ पहले से ही कार साल्यूशन में बैठे थे।

पिस्टल दिखाकर कहा- तुम पर फायर कर दूंगा
वहां हम सभी मिले और कर्णवीर और जसपाल के बीच हुए विवाद के सबंध में बातचीत कर रहे थे। उसी समय जसपाल के पिता जरनैल सिंह रंधावा उर्फ लाली ने जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे पिस्टल को लोडकर मेरी तरफ तानकर कहा कि कर्णवीर को बुलाओ वरना तुम लोग पर फायर कर दूंगा। इसी बीच जसपाल सिंह भी अपनी कार में रखी 12 बोर की दोनाली बंदूक को निकालकर लाया और हत्या करने की नीयत से तान दिया और फायर करने लगा।

इसी बीच जसपाल के चाचा हरप्रीत सिंह ने बंदूक के सामने वाले हिस्से को पकड ऊपर की ओर कर दिया। जसपाल ने दो फायर किए। यदि हरप्रीत ने दोनाली ऊपर नहीं की होती तो गोली सीधे उसे लग जाती।

प्रेम-प्रसंग व जमीन को लेकर विवाद
सूत्रों ने बताया कि जसपाल रंधावा जिस युवती से प्रेम करता था, उससे कर्णवीर सिंह की नजदीकियां बढ़ गई थीं। वहीं जमीन विवाद को लेकर भी जसपाल बदला लेने के फिराक में था। बुधवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था।

गुरुवार को मामले में समझौता करने कर्णवीर सिंह को बुलाया गया, लेकिन ऐन वक्त पर वह नहीं आया। उसके बदले उसके बड़े भाई प्रभजोत सिंह, मदनजीत सिंह समेत अन्य लोग कार खरीदी केंद्र पर पहुंचे। वहां पर पहले से जसपाल, जरनैल व हरप्रीत मौजूद थे।

दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान ही विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर जसपाल ने साथ लाए दोनाली बंदूक से फायरिंग कर दी।

कप्तान समेत अफसरों ने लिया जायजा
फायरिंग की घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ.लाल उम्मेद सिंह, एएसपी सिटी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडेय समेत तेलीबांधा थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने कारतूस के खाली खोखे की तलाश की, लेकिन नहीं मिल पाया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर पुलिस ने जब्त कर लिया है। फायरिंग की पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है।