कॉलेजों में प्रवेश की बढ़ी तारीख, 25 अक्टूबर तक कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे विघार्थी

बिलासपुर।  शासन ने कालेजों में ​खाली पडे रिक्त सीटों में प्रवेश देने 25 अक्टूबर तक मोहलत दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रशासन ने अवकाश के चलते अब तक अधिकृत आदेश सार्वजनिक नहीं किया था। सोमवार दोपहर तक वेबसाइट पर इसे जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद वंचित छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। पंजीयन की तिथि को लेकर अभी को आदेश जारी नहीं हुआ है।

उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों में 25 अक्टूबर तक प्रवेश तिथि में वृदिध कर दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी विवि से संबध 92 कालेजों में 13496 सीटें अभी खाली है। कालेजों में नौ अक्टूबर तक प्रवेश का अंतिम मौका दिया गया था। स्नातक और स्नातकोत्तर इस साल उम्मीद से कम प्रवेश हुआ। बिलासपुर, मुंगेली, पेंड्रारोड और कोरबा जिले के 92 कालेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर के 40 हजार 105 सीटों में प्रवेश के लिए इस वर्ष दाखिला हुआ। जिनमें 26609 सीटों में ही छात्रों ने प्रवेश लिया। जबकि 13496 सीटें खाली रह गई।

यानी ओवरआल 66.3 फीसद सीटों में ही प्रवेश हुआ। ऐसे में अब वंचितों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग के पदेन सचिव ने उच्च शिक्षा आयुक्त को 25 अक्टूबर तक प्रवेश तिथि बढाने अनुमति प्रदान कर दिया है। हालांकी इसकी जानकारी अभी बहुत से छात्रों को नहीं है। छात्र संगठनों को भी इसका पता नहीं है। कुलसचिव प्रो.सुधीर शर्मा की मानें तो दोपहर दो बजे तक आदेश जारी कर दिया जाएगा।

अटल विवि: प्रथम वर्ष में प्रवेश

कुल कालेज- 92

कुल सीट- 40,105

स्नातक में सीट-27760

स्नातक में प्रवेश-18890

स्नातकोत्तर में सीट-12345

स्नातकोत्तर में प्रवेश-7719

अंतिम चरण में कुल प्रवेश-26609

रिक्त सीट-13496

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]