स्वामी आत्मानंद विद्यालय बीजापुर में संम्पन्न हुआ जिला स्तरीय क्रीड़ा-प्रतियोगिता

बीजापुर – कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देश में जिला स्तरीय क्रीडा . प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, व्हालीवाल, खो-खो, शतरंज, फुगड़ी, कबड्डी, फुटबाल, बैडमिन्टन आदि प्रतियोगिता में बीजापुर, भैरमगढ़, उसूर, भोपालपटनम ब्लाक के 300 से भी अधिक बच्चो ने भाग लिया। कार्यक्रम में बीजापुर के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने बच्चों को खेल भावना से खेलने की समझाइश देते हुए जीवन के खेल के महत्व को बताया इस दौरान जिला.पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा.अधिकारी बीजापुर प्रमोद ठाकुर नीति.पिरामल के समन्वयक मांशु शुक्ला, गाँधी फेलो सागर कुमार एवं अरुण कुमार उपस्थित थे ।

गाँधी फेलो अरुण कुमार ने बच्चो के साथ बाल.गीत किया और बताया की बच्चे कैसे खेल के माध्यम से कविता और कहानी के माध्यम से सीखते है। उन्होंने बताया की हम कविता के माध्यम से बच्चो में कैसे करुणा डेवलप कर सकते है। नीति.पीरामल के जिला समन्वयक मांशु शुक्ला ने बताया की एसईईलर्निग बच्चो के सामाजिक-मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है उन्होंने बताया की हम बीजापुर में आने वाले कुछ दिनों में जन शिक्षा केन्द्रों में डेमो विद्यालय का निर्माण करेगे जिसके तहत विद्यालयों में एसईईलर्निग के सहायता से एवं लर्निंग बाय डूइंग के सहायता से बच्चो के स्टूडेंट लर्निंग आउटकम को बढ़ावा मिलेगा ।जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर ने अपने वक्तव्य में बताया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिस्क विराजमान रहता है उन्होंने बताया की जीवन में खेल.कूद का अत्यंत महत्त्व है। खेल को अपने कैरियर के रूप विकसीत कर सफलता हासिल किया जा सकता है । जिले में शिक्षा विभाग और नीति.पीरामल के सहयोग से बीजापुर विकासखंड और भैरमगढ़ विकासखंड में सक्षम बिटिया अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]