20 रुपए की बीड़ी को लेकर हुआ था विवाद, गुस्साए युवक ने कर दी महिला की हत्या

महासमुंद। जिले के बसना थाना (Basna police station) क्षेत्र के ग्राम अजगर खार (Ajgar khar) में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। 20 रुपए की बीड़ी के पुराने लेनदेन को लेकर महिला से हुए विवाद में आरोपी युवक ने हत्या (Murder) को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस (Police) ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है।

सरायपाली एसडीओपी विकास पाटिल (SDOP Vikas Patil) ने मामले का खुलासा किया है। पाटिल ने बताया कि 10 अक्टूबर को ग्राम अजगर खार में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था। जिसकी गंभीरता को देखते हुए बसना थाना प्रभारी और उनके द्वारा टीम बनाकर मामले की विवेचना शुरू की गई। वहीं संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। इस बीच थाना बसना के प्रभारी भंवरपुर चौकी (Bhanwarpur Chowki) प्रभारी तथा साइबर सेल (cyber cell) की टीम सहित डाग स्क्वायड को भी घटनास्थल पर भेजकर मामले में आरोपी की पतासाजी करने भेजा गया था, जांच के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ तथा सूचना के आधार पर पुलिस को सफलता मिली।

पूछताछ करने पर सूत्रों से पता चला कि पीड़िता के घर के आसपास कुछ लोग घूम रहे थे तथा दुकान में कुछ सामान लेने आए थे, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई जिसमें करीबन एक गांव का ही रहने वाला युवक दिनेश यादव को घर से डरे सहमे हुए बाहर निकलते देखना बताया गया। पूछताछ करने पर दिनेश ने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपराध करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 382 और 449 के तहत अपराध कायम कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

सिलबट्टे से किया था सिर पर वार

पुलिस (Police) की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतिका के घर बीड़ी लेने गया था। मृतिका सुंदरी बाई द्वारा पुराने लेनदेन को लेकर घर में घुसने का विरोध किया गया। गुस्से में उसने पास में रखे सिलबट्टे से उसके सिर पर जोर से वार कर दिया जिससे वह जमीन पर गिरकर चिल्लाने लगी। इसी बीच साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने अलमारी में रखे 11 हजार को चोरी कर भागने की बात कबूल की। आरोपी को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]