पैदल जार हे ग्रामीण पर बाइक सवार युवक किया धारदार हथियार से हमला

रायगढ़ 12 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। लैलूंगा में कांग्रेस नेता की हत्याकाण्ड का लेकर आक्रोश थमा नहीं है कि इधर पैदल बस्ती जा रहे झारआमा के ग्रामीण पर अज्ञात बाइक सवारों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लहूलुहान ग्रामीण को डायल 112 टीम ने अस्पताल पहुंचाया।

लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम झारआमा निवासी फुलसाय खाखा (35) के गले पर अज्ञात बाइक सवारों ने धारदार हथियार से वार कर दिया। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। लैलूंगा राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इन्वेंट प्राप्त होने पर ईआरवी वाहन में आरक्षक विभूति सिंह, वाहन चालक कौशल पटेल ग्राम झारआमा रवाना हुए और यहां से आहत फुलसाय को लेकर सीएससी लैलूंगा आए। आहत के गले के पीछे धारदार हथियार से चोट का निशान हैं। पिᆬरहाल आहत खतरे से बाहर है।

आहत के भतीजे तेजराम भगत की रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में अज्ञात आरोपी के विरुद्घ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया है ।

बढ़ते आपराध से अंचलवासी ख़ौफ़जदा

आदिवासी वनांचल क्षेत्र लैलूंगा मैं लगातार चोरी लूट के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध के मामले बढ;ने लगे। जितने भी पेमा कांग्रेसी नेता मदन मित्तल के घर घुसकर अज्ञात लोगों ने नींद में गाफिल दंपत्ति की गला घोट कर हत्या कर दिए थे जिसमें 4 नाबालिग एक युवक के शामिल होने का खुलासा पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने किया था। परंतु इस खुलासे पर स्वजनों ने कई सवाल उठाए थे और जांच को बेबुनियाद बताये थे इस पर एसआईटी भी बीते दिन गठित हुआ है।

थाने में दर्ज हत्या का प्रयास का जुर्म

थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूप नारायण साय ने आहत से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि इसका घर गांव बस्ती से थोड़ी दूर पर है । शनिवार शाम करीब 17 बजे बस्ती से पैदल अपने घर जा रहा था, रास्ते पर अज्ञात लोग रोककर अचानक से किसी धारदार हथियार से गर्दन के पीछे वार कर भाग गए । वही आहत द्वारा परिवार के लोगों के साथ जमीन विवाद होना बताया है । थाना प्रभारी लैलूंगा आहत के परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हमलावर आरोपित फरार है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]