चोरी करने वाले तीन नाबालिग व महिलाओं को पकड़ा

इंदौर, 11 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। लसूड़िया थाना पुलिस ने नौ अलग-अलग चोरी की वारदातों को खुलासा करते हुए तीन नाबालिग आरोपितों सहित तीन महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग बच्चे चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीन नाबालिग चोरी की वारदातों में शामिल मिले, उन्होंने तीन महिलाओं के नाम भी बताए, जिसके बाद पुलिस ने महिलाओं को भी हिरासत में लिया।

आरोपितों के पास से घरों से चुराए एलइडी टीवी, कंप्यूटर सिस्टम, जेवर सहित करीब छह लाख रुपये से अधिक का माल बरामद हुआ है।एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, यह चोरियां उन घरों में ही हो रही थीं, जिन घरों में लोग ताला लगाकर चले जाते थे। पुलिस को जब पता चला कि नाबालिग टीवी व अन्य सामग्री बेचने की फिराक में है। आरोपितों को हिरासत में लिया तो नौ चोरियों की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपितों से अन्य चोरी के मामले में भी पूछताछ कर रही है।

युवक को चाकू मारकर घायल किया

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। टीआइ सतीश द्विवेदी ने बताया कि शनिवार देर रात द्वारकापुरी क्षेत्र में रहने वाले सोनू सोलंकी अपने घर जा रहा था, तभी दो बदमाश आए और चाकू मारकर भाग गए। घायल को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]