बिलासपुर। शहर के सीपत थाना (Sipat Thana) इलाके में एक किसान की हत्या कर दी गई है। शनिवार दोपहर को किसान (Farmer) खेत में घास काटने के लिए गया था, उसके बाद रात तक घर वापस नहीं लौटा। देर रात खोजबीन के दौरान ग्रामीणों (Villagers) ने खेत में खून से लथपथ शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार रात पौड़ी गाँव (Paudi Village) की है। यहां दिनेश धीवर (40) किसान था, जो दोपहर को खाना खाने के बाद खेत में घास काटने के लिए गया था। देर रात तक वह जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। देर रात खोजबीन के दौरान ग्रामीणों (Villagers) ने खेत में खून से लथपथ दिनेश धीवर का शव देखा। शर्ट-पैंट उतारकर उसके हाथ-पैर को बांधा गया था। वहीं उसके शरीर पर भी हंसिए से वार के निशान मिले हैं।
कोतवाली सीएसपी स्नेहिल साहू (CSP Snehil Sahu) ने बताया की प्रारम्भिक जांच (Preliminary Investigation) में पता चला है की दिनेश धीवर (Dinesh Dhiwar) की हत्या की गई है। उसके शरीर पर हसिए से वार के भी निशान हैं। जिस तरीके से युवक की लाश पड़ी थी, घटनास्थल पर संघर्ष होने की बात भी कही जा रही है। मृतक दिनेश के गले में रस्सी के निशान भी मिले हैं। मृतक के परिजनों से यह भी पता चला है, कि दिनेश धीवर का गाँव के ही किसी व्यक्ति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी आधार पर पुलिस उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
[metaslider id="347522"]