‘भाभीजी घर पर हैं’ फिल्म में होंगे एक्टर रवि किशन? तिवारी जी ने दिया बड़ा अपडेट

मुंबई : ‘भाभीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ ने हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस शो को 10 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन आज भी इस शो का क्रेज लोगों को वैसा ही है जैसा पहले था. अब इस शो पर फिल्म बन रही है.

टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘भाभीजी घर पर हैं’ लगभग हर घर में देखा और पसंद किया जाता है. इस शो को 10 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन आज भी इस शो का क्रेज लोगों को वैसा ही है जैसा पहले था. अब भाभीजी शो को फैन्स के लिए एक और गुड न्यूज है. जल्द ही भाभीजी की ये कहानी आपको टीवी ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर भी दिखाई देगी. भाभीजी घर पर हैं शो पर एक फिल्म बनने जा रही है.शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ ने हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ रोहिताश ने कैप्शन में लिखा है- ‘भाई रवि किशन के साथ देहरादून में भाभीजी घर पर हैं फिल्म की शूट के दौरान’. इस पोस्ट से ये बात साफ हो गई है कि हमें जल्द ही ये फिल्म देखने को मिल सकती है.

8 फरवरी से शुरू हो चुकी है शूटिंग

खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग 8 फरवरी से शुरू हो चुकी है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बाद एक यही एक कॉमिक फैमिली शो है, जो लंबे समय से चला आ रहा है और दर्शकों का इसे भरपूर प्यार भी मिल रहा है. हालांकि शो को फिल्म के रूप में बनाने की अनाउंसमेंट पर लोगों का रिएक्शन मिला जुला था. लोगों ने कहा कि शो में बिना सोम्या टंडन और शिल्पा शिंडे के मजा नहीं आएगा. अब रवि किशन के साथ सेल्फी ने ये बात जाहिर कर दी है कि फिल्म का आकार बड़ा होगा और बड़े एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं.

फिल्म की कहानी क्या होगी?

वहीं, अनीता भाभीजी के रोल में नजर आ रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘ये 70mm में दिखाई जाएगी तो ये वाकई बहुत बड़ा धमाका है। और अभी तक आप जितना देखते आए हैं, उस हिसाब से ये फिल्म विजुअली और स्क्रिप्ट के हिसाब से भी बहुत अलग रहेगा। हालांकि कॉन्सेप्ट वही रहेगा कि एक-दूसरे की बीवियों को लाइन मारेंगे। लेकिन ये बहुत ग्रैंड होगा।’