RAIPUR BIG BREAKING : दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत….

रायपुर,06मार्च 2025 (वेदांत समाचार) ।छत्तीसगढ़ अब हादसों का गढ़ बन गया है, आए दिन सड़के खून से लाल हो रही है, रोजाना लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवा रहे है, फिर भी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे है। दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह बेलगाम रफ्तार मानी जाती है, इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर हवा से बाते करते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने की कोशिश करते है और हादसे का शिकार हो जाते है। वहीं गुरुवार की दोपहर को राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल पंहुचाया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन रायपुर की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुशार कार तेज रफ्तार में थी और अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई, वहीं सामने से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी, जिससे यह दुखद हादसा हुआ।