बिना लाइसेंस पेंट्रीकार का संचालन, तीन अवैध वेंडर समेत खाना व पानी बोतल जब्त

बिलासपुर 8 अक्टूबर (वेदांत समाचार) : एलटीटी-पुरी स्पेशल ट्रेन में लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी चोरी- छिपे पेंट्रीकार का संचालित किया जा रहा था। सूचना पर आरपीएफ ने दबिश देकर पेंट्रीकार के तीन कर्मचारियों(वेंडर) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके कब्जे से भोजन के 60 प्लेट, 84 पानी की बोतल भी जब्त किया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ हुआ। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन सिन्हा व मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में आरपीएफ द्वारा अवैध वेंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व निरीक्षक भास्कर सोनी को सूचना मिली की 02865 एलटीटी – पुरी एक्सप्रेस में ओम साईं राम इंटरप्राइजेज के कर्मचारी पेंट्रीकार संचालित कर रहे हैं।

जबकि उनका लाइसेंस दो अक्टूबर 2021 को ही समाप्त हो गया है। इस पर पोस्ट प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और जोनल स्टेशन में छापामार कार्रवाई करने की योजना बनाई। उप निरीक्षक कुलदीप कुमार व बल सदस्यों के साथ उन्होंने ट्रेन के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद पेंट्रीकार की जांच की। इस दौरान तीन व्यक्ति संतोष महापात्रा (28) निवासी – जटनी थाना खुरदारोड ओडिशा , दिलीप कुमार बस्तियां (32) निवासी नई बसर कुंति थाना-देलांग जिला पुरी और समरेंद्र साहनी ( 47) निवासी संमसारपुर थाना-आरगढ़ जिला कटक को पकड़ा।

तीनों 60 प्लेट खाना , 84 पानी की बोतलें रखे हुए थे। इस दौरान जब उन्हें लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया, तो उनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे। पेंट्रीकार का लाइसेंस दो अक्टूबर को ही समाप्त हो गया था। इसके बाद भी बिना अधिकार पत्र के पेंट्रीकार का संचालन किया जा रहा था। जिसके आधार पर तीनों वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा खाना व पानी भी बरामद किया गया। आरोपितों के खिलाफ आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]