म्युज़िक वीडियो “हमारा कॉलेज में जाना” सक्सेज पार्टी आयोजित

म्युज़िक वीडियो “हमारा कॉलेज में जाना” की सक्सेस पार्टी में अनूप जलोटा ने टीम को किया सम्मानित

मुंबई, 5 मार्च 2025 : 90 के दशक की मेलोडी को आज भी सबसे ज्यादा सुना जाता है। उसी ज़माने के गीत संगीत और बातों की याद को ताजा करने वाला म्युज़िक वीडियो “हमारा कॉलेज में जाना” रेड रिबन म्युज़िक कंपनी से रिलीज़ होकर काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस गीत की सफलता का जश्न मुम्बई के जुहू स्थित हयात सेंट्रिक होटल में मनाया गया जहां पद्मश्री अनूप जलोटा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस म्युज़िक वीडियो की गीतकार और निर्मात्री मीती बग्गा, गायिका और संगीतकार सुजाता त्रिवेदी, वीडियो निर्देशक विवेक प्रकाश हैं जबकि द्रक्षा शर्मा और अर्नव शर्मा ने इस वीडियो में फीचर किया है।

बता दें कि मीती बग्गा एक प्रसिद्ध फ़ैशन डिज़ाइनर हैं लेकिन उनकी क़लम भी अब जादू बिखेर रही है। बतौर लिरिक्स राइटर उनके कुछ गाने पहले भी आ चुके हैं मगर ये वाला गाना अपने आप में एक ख़ास तरह की ख़ुशबू और रोमांस से भरपूर है।

इस कार्यक्रम में म्युज़िक वीडियो की मेकिंग भी दिखाई गई। अल्बम के बारे में क्विज किया गया जो काफी रोचक रहा। म्युज़िक वीडियो को दो बार स्क्रीन पर दर्शाया गया जिसे सभी ने सराहा और पवित्र प्रेम व जादुई संगीत में दर्शक खो गए।

रेड रिबन की एमडी लालित्य मुन्शा ने पुष्पगुच्छ देकर अनूप जलोटा का सत्कार किया वहीं इस अवसर पर अनूप जलोटा ने मीती बग्गा सहित पूरी टीम को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बिग बॉस 12 फेम गायक दीपक ठाकुर, रोली प्रकाश की भी विशेष उपस्थिति रही। स्टेज पर निर्मात्री और गीतकार मीती बग्गा ने शायरी सुनाकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया। वहीं संगीतकार गायिका सुजाता त्रिवेदी ने यह गीत प्यारी आवाज में सुनाई तो सब दिलकशी में खो गए। प्रेरणा गुप्ता ने अपनी एंकरिंग से कार्यक्रम को और भी दिलचस्प बना दिया।

विवेक प्रकाश जो अपने आप को एक संगीतकार एवं गायक के रूप में पहले ही सिद्ध कर चुके हैं, उन्होंने इस गीत का वीडियो निर्देशन भी बहुत सुंदरता और परिपक्वता से किया है और गीत में छुपे हुए रोमांस को बहुत ही सहजता एवं सुंदरता से प्रस्तुत किया है।

कोरियोग्राफर तान्या रवींद्रन ने इस गीत को अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी से और भी सजा दिया है।

लालित्य मुन्शा, मैनेजिंग डायरेक्टर, रेड रिबन, कहती हैं, “रेड रिबन में हमारा सदैव प्रयास रहा है कि हम उत्कृष्ट संगीत रिलीज़ और प्रमोट करें। मुझे पूरा विश्वास है कि यह म्यूजिक वीडियो “हमारा कॉलेज में जाना” और भी बड़ी सफलता हासिल करेगा। इसे अभी हमारे रेड रिबन म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर देखें और साझा करें।”

“हमारा कॉलेज में जाना” रेड रिबन एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज हुआ है जिसे संगीत प्रेमियों की अद्भुत प्रतिक्रिया मिल रही है। गाना 1990 के दशक में श्रोताओं और दर्शकों को ले जाता है। बड़ी खूबसूरती से इसका वीडियो शूट किया गया है। द्रक्षा शर्मा बेहद क्यूट लग रही हैं और म्युज़िक वीडियो बड़ा ही प्यारा लग रहा है।

गेस्ट ऑफ ऑनर अनूप जलोटा ने गीत के सफल रिलीज़ के सेलिब्रेशन के मौके पर अल्बम से जुड़ी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर मीति बग्गा ने इसके लिरिक्स बड़े खूबसूरत लिखे हैं जो दिल को छू जाते हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने कॉलेज टाइम के अनुभवों को इस गीत में पेश कर दिया है। सुजाता त्रिवेदी ने इसको बढ़िया से कम्पोज़ किया है और उतनी ही शिद्दत से गाया भी है। द्रक्षा और अर्णव शर्मा की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। यह गीत अभी और लोकप्रियता हासिल करेगा।