स्वच्छता मित्रों के अधिकांश मांगों पर पूर्व से ही हो रही कार्यवाही

0 शासन स्तर की मांग पर शासन को पत्र प्रेषित करेगा निगम

कोरबा 6 अक्टूबर ( वेदांत समाचार) -स्वच्छता मित्रों द्वारा की जा रही मांगों के संदर्भ में निगम ने स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा की जा रही अधिकांश मांगों पर पूर्व से ही कार्यवाही की जा रही है तथा कुछ मांग ऐसी है जिन पर कार्यप्रक्रिया पहले से ही प्रगति पर है। निगम ने कहा है कि मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत सफाईमित्रों का शासन द्वारा निर्धारित मानदेय 6000 रूपये प्रतिमाह निर्धारित है, जिसका नियमित भुगतान किया जा रहा है। इसी प्रकार सफाईमित्रों द्वारा एकत्र किए गए उत्पाद (कबाड़) को विक्रय से प्राप्त राशि को सफाईमित्रों द्वारा ही लिया जाता है तथा इस राशि को उनके द्वारा आपस में बंटवारा किया जाता है। सफाईमित्रों के श्रमकार्ड बनवाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत 02 लाख रूपये तक बीमा एवं अन्य सुविधाओं का लाभ सफाईमित्रों को मिलना प्रारंभ  हो जाएगा।  


   निगम ने स्पष्ट किया है कि सफाईमित्रों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण, ग्लब्स, मास्क, जूता, हेलमेट, साड़ी, रैनकोट आदि का वितरण प्रत्येक वर्ष किया जाता है, वर्तमान में मई 2021 में उक्त आवश्यक सुरक्षा उपकरण का वितरण किया जा चुका है। इसके साथ ही मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नियमित रूप से सफाईमित्रों का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है, रिक्शों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में रिक्शों की मरम्मत कार्य के लिए 02 लाख 83 हजार रूपये की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। इसके साथ-साथ 64 नग ई-रिक्शा की खरीदी का कार्य भी प्रक्रियाधीन है। निगम ने कहा है कि इसके अतिरिक्त स्वच्छता मित्रों द्वारा अन्य बिन्दुओं पर की जा रही मांग शासन स्तर की है, इस हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाएगा तथा शासन से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार प्राप्त मांगों पर कार्यवाही की जाएगी।