Honey Singh: कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं हनी सिंह, Maniac गाने के खिलाफ नीतू चंद्रा ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

मुंबई : हनी सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ गाना Maniac इंटरनेट पर हर तरफ छाया हुआ है. हनी सिंह का ये गाना आते ही लोगों की चुबान पर चढ़ गया है. लेकिन अब मैनिएक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस गाने को लेकर पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

सिंगर-रैपर हनी सिंह का नया गाना मैनिएक जहां इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वहीं इस गाने पर अब सवाल भी उठने लगे हैं. एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने हनी सिंह के इस गाने के खिलाफ अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और इस गाने पर रोक लगाने की भी मांग की है. नीतू चंद्रा ने पटना हाई कोर्ट में अश्लील गानों पर रोक लगाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की है. इस मामले में हाई कोर्ट ने 7 मार्च को सुनवाई रखी है.

नीतू चंद्रा ने अपनी याचिका में हनी सिंह उर्फ हिर्देश सिंह के बनाए गए गाने मैनिएक को अश्लील बताया है. उनका कहना है कि इस गाने में औरतों की इमेज को अश्लील ढंग से पेश किया गया है. औरतों को सेक्स सिंबल के रूप में दिखाया गया है. नीतू चंद्रा का मानना है कि गाने में डबल मीनिंग शब्दों के इस्तेमाल से गानों में अश्लीलता बढ़ जाती है. बच्चों, महिलाओं और समाज पर इस तरह के गानों को गलत असर पड़ता है. भोजपुरी भाषा के शब्दों के उपयोग से महिलाओं का बहुत खराब चित्रण किया गया है.

हनी सिंह के गाने पर साधा निशाना


नीतू चंद्रा की याचिका में हनी सिंह के गाने के अलावा भोजपुरी गानों पर भी निशाना साधा है. उनका कहना है कि महिलाओं के लिए गंदी बातों और गलत शब्दों का इस्तेमाल सरेआम भोजपुरी गानों में भी किया जा रहा है. इन गानों पर किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. न ही इन गानों के लिए कोई गाइडलाइन बनाई गई है. नीतू चंद्रा ने इस तरह के गानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पटना हाई कोर्ट ने 7 तारीख को इस मामलें की सुनवाई निर्धारित की है.

70 मिलियन से ज्यादा गाने को मिले व्यूज


हनी सिंह के गाने मैनिएक में ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं. गाने में उनका काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है. मैनिएक की रिलीज को 11 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. हनी सिंह के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 70 मिलियन बार देखा जा चुका है. गाने में सुनाई देने वालीं भोजपुरी लाइन्स भी लोगों की जुबान पर छाई हुई है.