कलेक्ट्रेट घेराव मे ना हो हंगामा, अब पुलिस आसमान से भी करेगी निगरानी

कोरबा :05 अक्टूबर (वेदांत समाचार) अक्सर यह देखा जाता है कि शहर में किसी तरह का आंदोलन या फिर कलेक्ट्रेट घेराव करने के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा जरूर किया जाता है.जिसे लेकर लॉ एंड ऑर्डर निर्मित हो जाती है अब ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस ने नई पहल की है आंदोलन या फिर घेराव में शामिल होने वाले सभी लोगों की निगरानी पुलिस आसमान करेगी इसके लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरा खरीदी की है.

जिससे हर एक चेहरे की पहचान हो सके और कोई घटना दुर्घटना यह वारदात हो तो उनकी पहचान कर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा सके.उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई थी जिसके बाद पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग किया था तब जाकर मामला शांत हुआ था.अब ऐसे लोगों की विशेष निगरानी व पहचान करने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे की खरीदी की है. यदि किसी तरह की आंदोलन मैं घटना होती है तो घेराव के फुटेज को देखकर हंगामे बाज व्यक्तियों की शिनाख्त कर उन पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा

ड्रोन से होगी निगरानी

बड़े धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट घेराव या फिर त्योहारी सीजन में लोगों की निगरानी करने में आसानी हो सके इसलिए पुलिस ने ड्रोन कैमरा लिया है, अब ऐसे मौके पर पुलिस आसमान से भी ड्रोन कैमरे की सहायता से हर व्यक्ति पर नजरें बनाकर रखेगी यदि कोई जानबूझकर अपराध करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,