योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही पोस्टकार्ड भेज जता रहे आभार

पांडुका 05 अक्टूबर (वेदांत समाचार) । केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही पोस्टकार्ड भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक मोदी के जन्मदिवस को ‘सेवा और समर्पण अभियान’ के तहत मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल राजिम में भी विभिन्ना कार्यक्रम किए गए। जिसमें क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अपने प्रभार शक्ति केंद्र लोहरसी में विभिन्ना क्रियाकलापों को पूर्ण किया।

जिसमें उन्होंने किसानों से मिलकर किसान सम्मान निधि और केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून के लाभ के विषय पर किसानों से विस्तृत चर्चा की। उन्हें केंद्र की जनहितैषी नीतियों से अवगत करवाया। प्रधानमंत्री आवास योजना की गरीब महिला हितग्राही से चर्चा कर उनके अनुभवों को सुना। उन्होंने बताया कि पहले गरीबी के कारण मुझे पक्का छत नहीं बना था लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते मुझे पक्का मकान मिल सका है जिससे अब बरसात व अन्य मौसम में मैं अपने घर पर सुरक्षित महसूस कर रही हूं। इसके लिए उन्होंने पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद प्रेषित किया।

गांव के युवाओं से मिलकर प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में चलाए जा रहे क्षमता विकास कार्यक्रम के लाभ के बारे में बताया तथा दीनदयाल उपाध्याय कौशल उन्नायन के तहत मिल रहे प्रशिक्षण व लाभ को अवगत कराकर उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्टकार्ड प्रेषित किया गया। इसके अतिरिक्त लोहरसी स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी को मुफ्त टीकाकरण व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के लिए पोस्टकार्ड पर जन्मदिन की बधाई संदेश के साथ धन्यवाद ज्ञापित कर प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली में प्रेषित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]