कोरबा,4 अक्टूबर ( वेदांत समाचार) । लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत ट्रांसपोर्ट नगर चौक में कैम्प लगाकर डायबिटिज व रक्तचाप का रेनुका डायग्नोशिश सेंटर के टेक्नीशियन डॉ. राजेश कुमार साहू, डॉ. रोहितलाल यादव, डॉ. सुरेन्द्र चौहान, एवं डॉ. घनश्याम श्रीवास के सहयोग से 300 व्यक्तियों का निःशुल्क चेकअप कराया गया, साथ ही पाम्प्लेट का वितरण भी किया गया।
इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन रविशंकर सिंह एवं लायन कन्हैया सोनी जी रहें, व अध्यक्षता लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे जी ने की। साथ ही उन्होंने लागों को डायबिटिज के बारे में बताया व कहा, कि हम सभी को 45 साल की उम्र के बाद हर साल नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराना आवश्यक है एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक से नियमित रूप से परामर्श लेना न भुले। ये एक ऐसा खतरनाक रोग है जिसमें कई तरह की समस्याओं का सामना भी होता है, इसे नजरअंदाज न करे, इससे शरीर के दूसरे अंग निष्क्रिय हो सकते है। लेकिन इलाज समय पर किया जाय तो बचाव संभव है, जिसके लिये इस रोग का समय पर इलाज जरूरी है। डायबिटीज को गम्भीर रोग न बनाये, एहितयात बरते, स्वस्थ रहे, मस्त रहे, खुशहाल रहे।
इस अवसर पर लायन मधु पांडेय सचिव, लायन शहनाज शेख कोषाध्यक्ष, लायन मीना सिंह, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन सुभाष अग्रवाल (आर.पी.), लायन बृज मोहन शर्मा लायन भगवती प्रसाद गोयनका, लायन शिवराज सिंह, लायन भगवती अग्रवाल, लायन शोभना सोनी, लायन रमेश शर्मा, जी एवं अन्य लायन सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। सेवा के लिए अवसर नही भावना, दया, समर्पण, त्याग व परोपकार को बल दे।
[metaslider id="347522"]