लुधियाना. चंडीगढ़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर लगे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर कुछ अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी. घटना का पता चलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है. देर रात तक पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी .
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से धान की फसल को देरी से उठाने की बात करने के बाद शनिवार की सुबह ही किसी ने मोदी के पोस्टर पर कालिख पोत दी. इसके बाद बीजेपी वर्कर ने नया पोस्टर लाकर लगा दिया. वही, राहों रोड पर भी कुछ लोगों द्वारा बीजेपी के पोस्टर फाड़ने की सूचना मिली थी, हालांकि उसकी किसी ने पुष्टि नहीं की.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]