जिले को कुष्ठ और नशामुक्त बनाकर महात्मा गांधी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दें – कलेक्टर

0 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती पर जिले को नशा और कुष्ठ मुक्त बनाने का लिया गया संकल्प।

जांजगीर-चांपा, 2 अक्टूबर (वेदांत समाचार) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के अवसर पर आज जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में जांजगीर-चांपा जिले को नशा और कुष्ठ मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जांजगीर-नैला नगर पालिका के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्टर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को जांजगीर-चांपा जिले को कुष्ठ मुक्त और नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जांजगीर-चांपा जिले को कुष्ठ और नशा मुक्त बनाकर हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने आमजनों से आह्वान करते हुए कहा कि जिले को नशा और कुष्ठ मुक्त बनाने में हर व्यक्ति अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने कहा कि इस संकल्प की सफलता में आमजनों का योगदान महत्वपूर्ण होगा। इस अवसर पर नगर पालिका की स्वच्छता दीदियों ने कचरे से बनाए गए आकर्षण गुलदस्ता कलेक्टर को भेंट किया।


कार्यक्रम स्थल पर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता और तंबाकू से होने वाले नुकसान को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई गई। कचहरी चौक में चक्र का निर्माण कर पोस्टर के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया।

बी.एड. के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर आकर्षक रंगोली बनाई गई। नगर पालिका द्वारा कचरा कलेक्शन के लिए 5 नए रिक्शा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात कलेक्टर ने नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन जीम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत डॉ पैगवार, पार्षद रामविलास राठौर, श्रीमती सीमा शर्मा, सर्वश्री प्रीतम कश्यप, विष्णु यादव, संतोषी बाई, रमेश पैगवार, प्रवीण पांडे, शिशिर द्विवेदी, संतोष शर्मा, देवेश सिंह, रफीक सिद्दीकी, मनोज अग्रवाल, सहित एनएसएस और बीएड के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]