कोरबा 30 सितंबर (वेदांत समाचार) – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 01 अक्टूबर शुक्रवार को वार्ड क्र. 01, 10, 20, 33, 40, 48, 56, 65 के निर्धारित स्थलों में मोबाईल मेडिकल टीम पहुंचकर शिविर लगाएगी तथा लोगों की मुफ्त जांच एवं निःशुल्क इलाज करेगी। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि उनके वार्ड में पहुंचने वाली मोबाईल मेडिकल यूनिट के चलित शिविर में वार्ड के नागरिकगण आवश्यकतानुसार अपनी जांच कराकर इलाज सुविधा का लाभ उठाएं, इस कार्य में वे अपना सहयोग प्रदान करें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 अक्टूबर शुक्रवार को वार्ड क्र. 01 पटेलपारा दुर्गा चौक, वार्ड क्र. 10 संजयनगर केनाल रोड, वार्ड क्र. 20 आरामशीन सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 33 रामपुर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 40 नेहरूनगर पार्षद घर के पास, वार्ड क्र. 48 सुमेधा सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 56 डगनियाखार, वार्ड क्र. 65 कुदरीपारा के पास मोबाईल मेडिकल यूनिट पूरे साजो सामान के साथ पहुंचेगी तथा विभिन्न बीमारियां की जांच व निःशुल्क इलाज करेगी। योजना के अंतर्गत अभी तक निगम क्षेत्र में 1907 शिविरों के माध्यम से 116562 व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
[metaslider id="347522"]