नकली पोल्ट्री फीड की बोरियों की छपाई करने वाले प्रिटिंग प्रेस के दो संचालक गिरफ्तार

जबलपुर, 30 सितम्बर (वेदांत समाचार)। । शहपुरा थाना क्षेत्र में नकली मुर्गी पोल्ट्री फीड बनाकर बेचने वाले आरोपित ग्वारीघाट निवासी शुभाशीष सान्याल कछियाना स्थित प्रिंटिंग प्रेस से अपनी बोरियों में छपाई कराता था। सूचना पर आरोपित प्रिटिंग प्रेस संचालक पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। वहीं उसकी दुकान से जिलेटिन फैक्ट्री की बोरिया जब्त की गई है।

उल्लेखनीय है कि 27 सितम्बर को शहपुरा में क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए नकली मुर्गी पोल्ट्री फीड बेचने वाले आरोपित शुभाशीष को गिरफ्तार किया था। आरोपित के पास से 456 बोरियां, इलेक्ट्रानिक तराजू और अन्य सामान जब्त किया गया था। आरोपित ने पूछताछ में बताया था कि 5 हजार रुपये टन के हिसाब से नर्मदा जिलेटिन लिमिटेड मीरगंज से असली पोल्ट्री फीड बुलवाता था। उस असली पोल्ट्री फीड में माधव नगर कटनी से लाईम स्टोन पाउडर और बैतूल अहमदाबाद से डाय कैल्शिम फास्फेड बुलवाकर बोरियों में डाय कैल्सियम फास्फेट पोल्ट्री एनीमल फीड ग्रेड नेट वेट 50 किलो ग्राम मैनुफैक्चर्ड वाई नर्मदा जिलेटिन लिमिटेड मीरगंज जबलपुर प्रिंट करवाकर मंगवाए हुए रॉ मटेरियल को मिक्स कराकर तैयार किया हुआ नकली पोल्ट्री फीड प्रिंट करवाई हुई बोरियों में भरवाकर पोल्ट्री फार्मों में 1700 से 1800 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बेेच देता था।ADVERTISING

दो आरोपित गिरफ्तार: लार्डगंज के कछियाना स्थित आईपी प्रिंटिंग के सैनिक सोसायटी गढा निवासी इंद्रनाथ भट्टाचार्य 56 बोरियों में छपाई का आर्डर लेता था। आर्डर लेने के बाद बोरियों को छपाई के लिए कछियाना स्थित उत्सव प्रिंटिंग में गढा फाटक निवासी रोशनलाल डोंगरे 52 के पास भेजता था। मामले में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आरोपित इंद्रनाथ भट्टाचार्य के कब्जे से जिलेटिन फैक्टरी की 150 बोरियां एवं रोशनलाल डोंगरे के कब्जे से स्क्रीन फ्रेम जब्त किया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]