Vedant Samachar

किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप इटली: तारकेश बने भारतीय टीम के कोच, आकाश गुरुदिवान का चयन सीनियर वर्ग के खिलाड़ी के रूप में

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

रायपुर/कोरबा, 5 मार्च 2025 – अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से सम्बद्ध किकबॉक्सिंग खेल की अंतराष्ट्रीय इकाई वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन (WAKO) एवं इटालियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में जेसेलो इटली में 5 से 10 मार्च 2025 तक किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मंत्रालय युवा मामले एवं खेल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के द्वारा भारतीय टीम के प्रशिक्षक का दायित्व तारकेश मिश्रा को प्रदान किया गया है।

तारकेश मिश्रा की उपलब्धियां
तारकेश मिश्रा जिले के सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी में प्रशिक्षक हैं और इनके मार्गदर्शन द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी लगातार देश विदेश में किकबॉक्सिंग खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने डबलिन आयरलैंड, अनापा रूस, साउथ कोरिया, अंटालिया टर्की जैसे देशों में भारत देश का प्रतिनिधित्व किया है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर श्री मिश्रा को चौथी बार भारतीय टीम के कोच का दायित्व फेडरेशन ने दिया है।

आकाश गुरुदिवान का चयन
इसी प्रकार कोरबा जिले में अध्ययनरत तथा वर्तमान में बिलासपुर निवासी आकाश गुरुदिवान का चयन इस प्रतियोगिता में +91 कि ग्रा वजन वर्ग के फूल कांटेक्ट इवेंट हेतु किया गया है। आकाश ने पहले भी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई तथा विश्व स्तरीय प्रतियोगिता साउथ कोरिया एवं डबलिन आयरलैंड में शिरकत कर मान बढ़ाया है। वर्तमान में इनका चयन सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 2024 एवं 4थी इंडियन ओपन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।

भारतीय टीम का प्रस्थान
9 सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में वर्ल्ड कप इटली हेतु 4 मार्च की देर रात अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली से रोम एवं 5 मार्च को रोम से वेनिस जेसेलो के लिए प्रस्थान की। टीम रवाना होने से पूर्व अमेटी यूनिवर्सिटी नोएडा में सेंड ऑफ सेरेमनी का आयोजन कर भारतीय किकबॉक्सिंग दल का सम्मान किया गया।

Share This Article