कोरबा। पुलिस पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने के आरोपों के बाद अब पूर्व पदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (इओडब्ल्यू) को अपराधिक गतिविधियों को संरक्षण देकर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत सामने आ गई है।
दो जुलाई को पुलिस अधीक्षक मीणा का तबादला रायगढ़ जिला कर दिया गया। इसके करीब 22 दिन बाद 24 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर की अध्यक्ष सपना चौहान ने इओडब्ल्यू रायपुर के निदेशक को पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की खदानों में चलने वाले भारी भरकम वाहनों से डीजल की चोरी की घटनाओं का ग्राफ मीणा के कार्यकाल में बढ़ गया। कबाड़ व जुए, सट्टे का कारोबार भी जमकर फला- फूला। सड़क मार्ग में चलने वाले कोयला परिवहन में लगे वाहनों से प्रतिमाह एक निश्चित राशि अघोषित निर्यात कर के रूप में वसूली किया गया। रेत का अवैध कारोबार भी पूरे शबाब पर रहा। बरसात के मौसम में रेत खदानों को अधिकारिक रूप से बंद रखा जाता है, तब कई गुना अधिक दर पर तस्करों ने बेचा। अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कराने व बेदखल कराने का काम भी जमकर चला।
सपना ने लिखा है कि इस तरह की गतिविधियां संचालित कर सरकार की छबि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उधर इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मीणा से पूछे जाने पर उन्होने प्रतिक्रिया देने की जगह केवल नो कमेंट्स कहा। यहां बताना आवश्यक होगा कि दो दिन पहले ही जिला कांग्रेस कमेटी शहर की बैठक हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासन पर जानबूझकर टारगेट करते हुए कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया गया था।
[metaslider id="347522"]