महिला बैंक अधिकारी से लूट में बाहरी गिरोह की आशंका, पुलिस को मिला क्लू

रायपुर 27 सितम्बर (वेदांत समाचार)।  राजधानी में महिला बैंक कर्मी से दिन दहाड़े चेन लूट के मामले में पुलिस को 48 घंटे में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे। लूटरों ने जिस बाइक का इस्तेमाल लूट में किया था, वह आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम की गाड़ी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि लूट में बाहरी गिरोह का हाथ है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सहकारिता बैंक की महिला कर्मी किरण बाला खलको से शुक्रवार की दोपहर में चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। जीई रोड स्थित सहकारिता बैंक से निकल कर मयूर होटल जाते वक्त यह घटना हुई। इस दौरान चार महिलाएं पैदल जा रही थी। इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया।

गाड़ी नहीं पहचान पा रही थी पीड़िता

घटना के बाद पुलिस ने सबसे पहले गाड़ी की पतासाजी शुरू की। महिला को सीसीटीवी कैमरे दिखाए गए। कैमरों के जरिए लुटेरों और उनकी गाड़ी के संबंध में पूछा गया। पहले महिला की गाड़ी पहचान नहीं कर पाई। गोलबाजार थाना पुलिस ने बताया कि जयस्तंभ चौक के पास चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी।

घटना के बाद गोलबाजार पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम को लुटेरों की तलाश में लगाया गया है, जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है। बताते चलें कि यह स्थिति तब है, जब नवनियुक्त एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को गुंडे, बदमाशों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]