IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स को हराने का एक ही रास्ता, वीरेंद्र सहवाग ने बाकी 7 टीमों के लिए बताया वो आसान तरीका

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने पुराने रंग ढंग में नजर आ रही है. टीम ने ना सिर्फ सीजन का दबंग आगाज किया बल्कि वो उसे उसी मिजाज के साथ अंजाम की ओर भी लेकर बढ़ता दिख रहा है. धोनी की अगुवाई टीम पॉइंट्स टैली में टॉप पर है. टीम के 10 मैच में से 8 जीत के साथ 16 अंक हैं. IPL 2021 के दूसरे हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स अब तक अजेय है. उसने 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों ही जीते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को अबू धाबी में KKR को रोमांचक तरीके से 2 विकेट से हराया. उसकी इस जीत के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस टीम को हराने का बस एक ही रास्ता है, लेकिन उसके लिए 40 ओवर अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी.

सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ” ये तो साफ नजर आ रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स अजेय चल रही है. इस टीम को हराना आसान नहीं है. लेकिन इसकी भी कमजोर कड़ी है. इसमें भी लूप होल्स हैं. जैसा कि KKR के खिलाफ मैच में हमने देखा. वो चाहते तो KKR को 150-160 के स्कोर पर रोक सकते थे. लेकिन उन्होंने उसे 171 रन बनाने दिए. ये दिखाता है कि उनकी गेंदबाजी, उनकी कमजोरी है.”

CSK की गेंदबाजी उसकी कमजोर नब्ज

पूर्व विस्फोटक ओपनर ने आगे कहा कि, ” अगर CSK की टीम पहले बैटिंग करती और वो 160-170 रन का स्कोर बनाते तो उनके लिए इसे डिफेंड कर पाना मुश्किल होता. क्योंकि उनके पास गेंदबाजी में दम और वैरायटी नहीं है. और ना ही उनके पास कोई मिस्ट्री स्पिनर है. तो मुझे लगता है कि गेंदबाजी उनकी बड़ी समस्या है. लेकिन उनकी बल्लेबाजी देखेंगे तो उसमें काफी जान है. शार्दुल 9वें और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं. अगर CSK मैनजमेंट उन्हें ऊपर खिलाने की सोचे तो एक बल्लेबाज की तरह रन बना सकते हैं.”

CSK को हराने का सहवाग ने बताया प्लान

सहवाग ने कहा कि, ” चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सबसे बड़ा चैलेंज उसके पहले बल्लेबाजी करने से पैदा होगा. वो तब कैसा प्लान करते हैं, ये देखना दिलचस्प रहेगा. सभी जानते हैं कि CSK एक बेहतरीन टीम है और उसके खिलाफ जीतना आसान नहीं है. जैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के लिए अच्छा 40 ओवर अच्छी क्रिकेट खेलना भी जरूरी है. ठीक वही चीज IPL में चेन्नई सुपर किंग्स पर लागू होती है.”

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]