Vedant Samachar

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8443 लीटर अवैध शराब का नष्टीकरण

Lalima Shukla
1 Min Read

बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 8443 लीटर अवैध शराब का नष्टीकरण किया है। यह शराब जिले के 17 थानों में 639 प्रकरणों में जब्त की गई थी।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। शराब के नष्टीकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शिव बनर्जी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल सहित सभी थाना प्रभारी और आबकारी वृत्तों के प्रभारी निरीक्षक शामिल थे।

जप्त अवैध शराब का विवरण:

  • अंग्रेजी शराब – 123.95 लीटर
  • देशी शराब – 1640.38 लीटर
  • महुआ शराब – 6678.95 लीटर
  • कुल जप्त अवैध शराब – 8443.281 लीटर

शराब नष्टीकरण की कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती रश्मित कौर चावला, सहायक जिला आबकारी अधिकारी छवि लाल पटेल, जिला प्रदूषण विभाग के जूनियर साइंटिस्ट अजय कुमार भगत, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता एवं जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Share This Article