कटघोरा पुलिस की पहल से दिव्यांग बालक को मिला ट्राई सायकल, दिव्यांग बालक अब प्रतिदिन जा सकेगा स्कूल

कोरबा 26 सितम्बर (वेदांत समाचार) कटघोरा पुलिस की पहल से दिव्यांग बालक को ट्राई सायकल मिली। अब ट्राई सायकल से दिव्यांग बालक प्रतिदिन स्कूल जा सकेगा ।
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 26.09.2021 को प्रार्थिया श्रीमती रतन बाई श्रीवास निवासी कटघोरा थाना कटघोरा आकर अपने पति जगदीश श्रीवास के द्वारा बेटे दीक्षांत श्रीवास को स्कूल न जाने की बात को लेकर मारपीट करने की शिकायत लेकर थाना आयी जिस पर थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक नवीन देवांगन द्वारा दीक्षांत श्रीवास को बुलाकर स्कूल न।जाने का कारण पूछा गया तब दीक्षांत श्रीवास ने शारीरिक अशक्तता के कारण स्कूल जाने में समस्या होना बताया गया। दिव्यांग बालक दीक्षांत श्रीवास की समस्या को देखते हुये निरीक्षक नवीन देवांगन के द्वारा एस.जे.आर. फाउण्डेशन कटघोरा से संपर्क कर उक्त दिव्यांग बालक की समस्या बताकर उसके लिये एक ट्राई सायकल की व्यवस्था की गई तथा उक्त ट्राई सायकल को दिव्यांग बालक दीक्षांत श्रीवास को उसके परिजनों की उपस्थिती में प्रदाय किया गया। ट्राई सायकल पाकर बालक दीक्षांत श्रीवास प्रसन्न होकर प्रतिदिन स्कूल जाने का संकल्प लिया। कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में पुलिस जनमित्र कार्यक्रम के तहत पुलिस एवं जनता के संबंध प्रगाढ़ बनाने हेतु पुलिस द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो कोरबा पुलिस द्वारा इस प्रकार की जनहित
संबंधी प्रयास जारी रहेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]