कोरबा 24 सितम्बर (वेदांत समाचार) । एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने गुरुवार को टीपी नगर स्थित कार्यालय में जिले के ऑटो चालकों की बैठक ली। बैठक में डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण सिंह परिहार ने सभी ऑटो चालकों से कहा कि वे निर्धारित यूनिफार्म व वाहन के सभी दस्तावेज जैसे परमिट, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ऑटो का संचालन करें। परिहार ने कहा कि कुछ ऑटो चालकों की शिकायत मिली है कि वे सवारियों से निर्धारित राशि से ज्यादा किराया वसूल कर रहे हैं।
उन्हें ऐसा न करने की हिदायत दी गई। भविष्य में किसी ऑटो चालक द्वारा अधिक किराया वसूल करने की शिकायत मिलने पर सीधे परमिट रद्द किया जाएगा। ऑटो संघ के पदाधिकारी को रेलवे स्टेशन पर किराया सूची चस्पा करने के निर्देश दिए गए।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]