बप्पा की विदाई यात्रा में युवकों के बीच हुई चाकूबाजी, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। शहर में एक ओर जहां गणपति विसर्जन का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी और इस भक्तिमय माहौल में गणेश विसर्जन में शामिल कुछ लोगों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर पुरानी बस्ती इलाके में एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया है। दरअसल दो गणेश समितियां विसर्जन के लिए गुजर रही थीं, आमने-सामने हो जाने पर इनमें शामिल लोग झगड़ पड़े और एक-दूसरे पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, लकड़ी के बत्ते से भी कुछ युवकों की पिटाई कर दी।

इस मामले में अब गुरुवार को पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल युवकों का उपचार जारी है।

इससे पहले कल अभनपुर क्षेत्र के गातापारा इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान चेतन साहू पर चाकू से हमला हुआ था। आरोपी समीर टंडन और नमन भरत ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का प्रयास 307 के तहत मामला दर्ज किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]