Vedant Samachar

भोपाल में चूल्हे पर पानी गर्म करते समय हुई घटना एक्टिवा-साइकिल भी जली….

Vedant Samachar
2 Min Read

भोपाल,05मार्च 2025 : भोपाल के करोंद इलाके स्थित एक घर में बुधवार सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि एक्टिवा, साइकिल समेत गृहस्थी का सामान जल गया। वहीं, एक बुजुर्ग भी झुलस गए। वे सामान को आग से बचा रहे थे।

आग सुबह साढ़े 8 बजे चूल्हे पर पानी गर्म करते समय लगी, जो करीब एक घंटे में काबू आ सकी। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया, 68 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमनारायण हाड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। करोंद स्थित हाउसिंग पार्क कॉलोनी में वे घर में अकेले ही रहते हैं। सुबह वे चूल्हे पर पानी गर्म कर रहे थे। तभी पास में खड़ी एक्टिवा में आग लग गई और देखते ही देखते घर में फैल गई।

सामान न जले, इसलिए बचाने में झुलस गए
आग लगते ही उसे बुझाने के लिए बुजुर्ग प्रेमनारायण हाड़ा दौड़ पड़े। इसी दौरान उनके मुंह, हाथ-पैर झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

कुछ ही देर में घर का सामान जलकर राख हो गया
घर में आग लगने की जानकारी मिलने पर कबाड़खाना फायर स्टेशन से दमकलें और निशातपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग से सामान राख हो गया था।

ये सामान जल गया
एक्टिवा, साइकिल, सोफा, कपड़े, पलंग समेत गृहस्थी का सारा सामान जल गया। घर में आग लगता देख बुजुर्ग मायूस हो गए। निशातपुरा थाने के एएसआई हरिशंकर प्रजापति और प्रधान आरक्षक जितेंद्र जैन ने मुआयना किया।

तस्वीरों में देखें घटनाक्रम

Share This Article