कोरिया। जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ कोयला से भरा 18 पहिए वाला ट्रक (ट्रेलर) गुरुवार की आधी रात अनियंत्रित होकर पहाड़ से करीब 80 फीट नीचे खाई में गिर गया। हादसे में चालक व खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के 18 घंटे बाद काफी मशक्कत से ट्रक के नीचे दबे दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के चिरमिरी के गोदरीपारा से दुबछोला-खडग़वां जाने वाले मार्ग पर ग्राम भूकभुकी की खड़ी पहाडिय़ों के बीच खतरनाक रास्ते हैं। यहां से होकर गुजर रहा कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 14 एसी-4655 खाई में 80 फीट नीचे गिर गया। हादसा गुरुवार की रात करीब 2 बजे की है।
हादसे में ड्राइवर व खलासी की दबकर मौत हो गई। सुबह लोगों ने जब ट्रक को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे के 18 घंटे बाद बड़ी मशक्कत कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। मृत चालक सबुद्दीन अंसारी व खलासी इरफान अंसारी ग्राम बरवा झारखण्ड के निवासी थे।गौरतलब है कि यह मार्ग केवल छोटे वाहनों के आवागमन के लिए बनाया गया है। किंतु इस मार्ग पर रात के अंधेरे में कोयला लोड बड़े ट्रक को गुजारा जाता है।
[metaslider id="347522"]