रायपुर,05मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। रामा ग्रुप और रामा उद्योग के विभिन्न ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने दबिश दी है। यह कार्रवाई सतना, रायपुर, जगदलपुर और रायगढ़ समेत कई शहरों में की जा रही है। रायपुर के 04, जगदलपुर के 03, रायगढ़ के 01, सतना के 02 प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई जारी हैं जबलपुर और भोपाल की आयकर विभाग की टीमों द्वारा दबिश दी गई हैं। आयकर विभाग की यह छापेमारी कर चोरी, संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और अनियमितताओं की जांच के लिए की जा रही है। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। जबलपुर और भोपाल की आयकर विभाग की विशेष टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया हैं। विभिन्न ठिकानों पर आर्थिक अनियमितताओं, बेनामी संपत्तियों और टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस जांच में कई अहम सुराग मिले हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
