विदिशा 17 सितम्बर (वेदांत समाचार) । सिविल लाइन थाना क्षेत्र इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सुबह-सुबह चोरों ने सूने घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया। चोरों ने घर के मुख्य द्वार से दाखिल होकर घर में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर में रहने वाले दीपक जैन ने बताया कि इन दिनों पर्यूषण पर्व चल रहे हैं
इसीलिए वह सुबह करीब 6 बजे शीतल धाम जैन मंदिर गए थे। वहां से करीब 4 घंटे बाद 10 बजे लौट कर आए तो अंदर अलमारी का लॉकर टूटा मिला। सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि घर से सोने, चांदी के जेवर सहित 60 हजार नगद कुल करीब 6 से 7 लाख रुपए तक की चोरी हुई है। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस सहित एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
कैंची की मदद से तोड़ा अलमारी का लॉकर
दीपक जैन ने बताया कि उनके घर में 5 सदस्य हैं सभी मंदिर गए हुए थे। लोहे के मुख्य गेट के नीचे जगह होने के कारण चोर वहां से घर में घुसे थे। उन्होंने बताया कि अलमारी के लॉकर के अंदर कैंची पड़ी मिली इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने कैंची की मदद से गोदरेज का लॉकर तोड़ा था। पुलिस कॉलोनी के अंदर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने में जुटी है।
[metaslider id="347522"]