कुख्यात चोरी के कई मामलों में लिप्त शातिर चोर गिरफ़्तार, मोबाइल टावर से 07 किलो ग्राम की थी केबल चोरी

कोरबा 16 सितम्बर (वेदांत समाचार) उरगा पुलिस ने कुख्यात चोरी के कई मामलों को थाना उरगा एवं थाना कोतवाली में घटित करने वाले शातिर चोर गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया जा रहा है कि मोबाइल टावर से 07 किलो ग्राम केबल तार क़ीमती 2500 रुपये चोरी कि थी। भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में चोरी के अपराधों पर तत्काल कार्रवाही करने निर्देश परआज दिनांक 16.09.201 को घटना के दो फ़रार आरोपी को गिरफ़्तार किया की , प्रार्थी मालिकराम राठोर ने रिलायंस मोबाइल टावर उमरेली से बैटरी में लगे कापर केबल तार को चोरी करते एक आरोपी युवराज राठोर निवासी कोरबा चोरी के 07 किलो ग्राम केबल तार के साथ एक स्कुटी वाहन cg 12 एम 7466 के साथ पकड़ा गया था ,जिस पर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 52/2021 धारा 379,34 भा.द.वी.क़ायम कर मौक़े से दो आरोपी घटना के बाद फ़रार था जिसमें 01. टिकम लाल गुप्ता 2. भूपेन्द्र सिदार दोनो निवासी पथर्रीपारा कोरबा को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

उक्त आरोपी द्वारा पूर्व में भी चोरी के घटना में टिकम गुप्ता , युवराज राठोर एवं भुपेंद्र सिदार निवासी पथर्रीपारा कोरबा के द्वारा पथर्री पारा के हेम इलेक्ट्रनीक़ के दुकान में केबल तार एवं पथर्री पारा के एक दुकान के बाहर लगे जनरेटर से बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक स उनि अनिल खांडे, , आ . राजकुमार साहू , आनंद पुरेना , राहुल का सराहनीय भूमिका रही।

दो आरोपी गिरफ़्तार

1.आरोपी टिकम लाल गुप्ता पिता विजय गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी पथर्रीपारा इंद्राचौंक कोरबा थाना कोतवाली ज़िला कोरबा.

2. भूपेन्द्र सिदार पिता वीरसिंह उम्र 24 वर्ष साकिन पथर्रीपारा कोरबा थाना कोरबा गिरफ़्तार

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]