कोरबा 16 सितम्बर (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड रायपुर वन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आम जनमानस को औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण इस वर्ष भी किया जा रहा है। औषधीय पौधों के वितरण व्यवस्था में महिलाओं को प्रशिक्षित कर औषधीय पौधों का ज्ञान स्वस्थ्य जीवन की पहचान व छत्तीसगढ़ राज्य की लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन संरक्षण एवं पुर्नउत्थान हेतु सरोजनी ग्रामीण विकास एवं महिला संस्थान बालको की अध्यक्ष सरोजनी गोयल एवं उनकी पूरी टीम घर घर औषधीय पौधों के वितरण व जन-जागरूकता हेतु कार्य कर रही है। जिसमें कोविड -19 के उपयोग गिलोय अडूसा चिरायता अश्वगंधा सतावर तुलसी एवं एवं अन्य बहुउपयोगी वनौषधियां जिसमें कालमेघ स्टीविया निर्गुंडी पत्थर चूर, कुलंजन मंडूपपर्णी बच पत्थरचट्टा आदि महत्वपूर्ण वनौषधियों के महत्व उपयोग गुण धर्म के प्रति अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज जिला कलेक्टर कार्यालय जिलाधीश महोदया रानू साहू एवं जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल औषधीय पौधे भेंट किए गए और इस योजना की जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप औषधीय पौधों के संरक्षण संवर्धन एवं कृषिकरण तथा सतत् आजीविका विकास हेतु पहल करना है। आज आयुर्वेद औषधियों की मांग बढ़ रही है इसके लिए औषधीय पौधों के कृषिकरण हेतु अनुकूल वातावरण छत्तीसगढ़ में तैयार कर इन औषधीय पौधों के कृषिकरण हेतु पहल करना है।
[metaslider id="347522"]