कोरबा में कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
कोरबा,04 मार्च 2025। कोरबा-कटघोरा में चुनाव के बाद कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। संगठन से अपने पसंद का प्रत्याशी लाने के बाद भी उसकी जीत सुनिश्चित नहीं करा पाने को लेकर मलाल और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
कटघोरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दो बड़े पदाधिकारियों के बीच जमकर कहा-सुनी और नोंक-झोंक हो गई। सांसद ज्योत्स्ना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर व संगठन के अन्य नेताओं के सामने दोनों बड़े नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग हुई।
संगठन के एक पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ लोगों ने चुनाव में विपक्षी दल के लिए काम किया और भाजपा नेत्री सरोज पांडे से सांठगांठ कर, उनसे पैसे लेकर कांग्रेस के विरुद्ध में काम किया गया। हालांकि, दूसरी तरफ इस बात को संबंधित पदाधिकारी ने नकारते हुए कहा कि उन्होंने सरोज पांडे से कोई पैसा नहीं खाया है।
कांग्रेस संगठन की भीतरी खामियों और कमजोरी सतही तौर पर देखने को मिली, जिससे यह सत्य है कि पार्टी में कुछ लोग भीतरघात किए हैं। कमरों के भीतर होने वाली बातचीत और आरोप-प्रत्यारोप जब इस तरह खुलकर सड़क पर होने लगी तो दूसरे पदाधिकारी और कांग्रेस नेताओं ने दोनों को समझाने का काम किया और उन्हें वहां से हटाकर किसी तरह मामले को शांत कराया।