अनुसूचित जाति स्माल बिजनेस योजना से नारायण की आमदनी में हुई वृद्धि

बीजापुर 15 सितम्बर (वेदांत समाचार) । बीजापुर तहसील के तोयनार निवासी श्री नारायण जुमार एक शिक्षित युवक है। जो कि गांव में ही छोटा सा किराना दुकान संचालित कर रहा था नारायण ने बताया कि पैसे की तंगी के कारण दुकान को बढ़ा नहीं सका, पर्याप्त सामग्री दुकान में नहीं होने से ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ता था

जिससे मेरी आमदनी बहुत कम थी तभी मुझे जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बीजापुर के योजना अनुसूचित जाति स्माल बिजनेस योजना की जानकारी मिली फिर मैने अपना दुकान बढ़ाने के उद्देश्य से ऋण हेतुु आवेदन दिया इस योजना के माध्यम से 2 लाख रूपये ऋण स्वीकृत हुआ इन पैसों से मैने अपना व्यवसाय बढ़ाया और दुकान में र्प्याप्त समान रखा जिससे मेरी ग्राहकी बढ़ी ग्राहकी बढ़ने के साथ-साथ मेरी आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई अब मेरी दुकान और आमदनी की चिंता दूर हुई।


अब मुझे प्रति माह 12,000 रुपए की आमदनी हो रही है। जिससे लोन की निर्धारित मासिक किस्त अदा करने के उपरांत मुझे 5,000 रूपये बचत हो जाती है। निश्चित रूप से यह योजना मेरे जीविकोपार्जन का सहारा बना, और मुझे आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जिसके लिये मैं शासन प्रशासन का सदा आभारी रहूँगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]