पाकिस्तान ने न्यजीलैंड दौरे के लिए T20 टीम का ऐलान किया, जिसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं. पाकिस्तान को उसका नया T20 कप्तान मिल गया है. वहीं बाबर आजम और रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली है.
नई दिल्ली,04मार्च 2025 :पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और T20 टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T20 इंटरनेशनल में सलमान आगा को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को नया कप्तान बना दिया है. वहीं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की T20 टीम से बाहर कर दिया गया है. न्यूजीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय T20 टीम का पाकिस्तान ने ऐलान किया है.
वनडे टीम में रिजवान ही कप्तान
T20 टीम के अलावा पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम चुनी. वनडे टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के ही हाथों में हैं. वहीं इस फॉर्मेट में बाबर आजम की भी जगह टीम में पक्की है. बाबर और रिजवान के अलावा इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक जैसे खिलाड़ियों को भी वनडे टीम में जगह मिली है. पाकिस्तान ने वनडे के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया है. सलमान आगा को पाकिस्तान की T20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
T20 टीम में सलमान आगा कप्तान, शादाब उपकप्तान
पाकिस्तान के T20 टीम की बात करें तो सलमान अली आगा का नाम कप्तानी के रेस में पहले से ही आगे था. अब उनके नाम पर मुहर लगा दी गई है. सलमान अली आगा के अलावा शादाब खान टीम के उप-कप्तान होंगे.
शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को लेकर अपडेट
न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम से शाहीन शाह अफरीदी को लेकर भी अपडेट है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन को T20 टीम की गेंदबाजी लाइन अप में जगह दी है. वहीं वनडे टीम से उन्हें बाहर रखा है. शाहीन की तरह हारिस रऊफ भी वनडे टीम से बाहर हैं. शाहीन के अलावा नसीम शाह वनडे टीम का हिस्सा हैं मगर पाकिस्तान की T20 टीम की बॉलिंग लाइन अप से बाहर हैं.
इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों को इंजरी के चलते इस दौरे पर जगह नहीं मिली है, जिसने सैम अयूब और फखर जमां का नाम शामिल है.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम
आइए एक नजर डालते हैं न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम पर.
वनडे टीम- मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, फहीम अशरफ, बाबर आजम, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सूफियान मोकिम, तैय्यब ताहिर.
T20 टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमेर बिन युसूफ, सूफियान मोकिम, उस्मान खान