RAIPUR:AC-फ्रीज शॉप में चोरी, तेलीबांधा पुलिस की गिरफ्त में तीन शातिर

रायपुर,04 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । AC-फ्रीज शॉप में चोरी करने वाले सभी शातिर इस वक्त तेलीबांधा पुलिस की गिरफ्त में है। जहीर सलाट ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनका ब्राईट मार्केटिंग तेलीबांधा गली नं. 7 रायपुर में दुकान है। दिनांक 28.02.2025 को दिन 11.00 बजे अपने दुकान ब्राईट मार्केटिंग गली नं. 07 तेलीबांधा आकर खोला था। और रात्रि 08.00 बजे बंद करके अपने घर चला गया था मेरे दुकान में AC , फ्रीज, वासिंग मशीन, माइक्रो वेव एवं अन्य स्पेयर पार्ट्स बिक्री करता हूं। दिनांक 01.03.2025 को दिन 11.00 बजे अपने दुकान ब्राईट मार्केटिंग गली नं. 07 तेलीबांधा आकर देखा तो मेरे दुकान के शटर का बांया साईड का लाक टूटा हुआ था और दांया साईड का शटर का लाक टूटा था। अंदर दरवाजा थोडा सा उठा हुआ था फिर आसपास वालो की मदद से शटर का दरवाजा उठाकर अंदर जाकर देखा तो मेरे दुकान अंदर रखे कॉपर पाईप 90-100 KG, थ्री कोर वायर 04 बंडल, नगदी रकम 60,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर शटर का लाक व शटर लाक को तोडकर अंदर प्रवेश कर अंदर में रखे उपरोक्त सामान कापर पाईप 90-100 KG, थ्री कोर वायर 04 बंडल, नगदी रकम 60,000 रूपये जुमला किमती 1,50,000 रूपये चोरी कर ले गया है। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 128/25 धारा 331(4), 305(a) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा प्रकरण में आरोपी गौतम राम पटेल, गुरूमेन्द्र कुलहरिया ऊर्फ मुचरू एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को पकड़ा गया l प्राप्त साक्ष्य के आधार पर तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया, जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कॉपर पाईप 27 किलो 300 ग्राम, 04 बंडल वायर व नगदी रकम 4300 रूपये जुमला कीमती 85,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर तीनों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया l

गिरफ्तार

  1. गौतम राम पटेल पिता गणेशराम पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी सुभाषनगर देवार पारा थाना तेलीबांधा, रायपुर 02. गुरूमेन्द्र कुलहरिया ऊर्फ मुचरू पिता रामसभवन कुलहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी सुभाषनगर देवार पारा थाना तेलीबांधा, रायपुर 03. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक