अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसईसीएल में होगा विशेष कार्यक्रम, डॉ अदिति गोवित्रिकर करेंगी संबोधन

बिलासपुर,04 मार्च (वेदांत समाचार)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसईसीएल महिला कर्मियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कॉर्पोरेट कोच, एक्टर एवं भारत की पहली मिसेज वर्ल्ड डॉ अदिति गोवित्रिकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

कार्यक्रम का आयोजन 8 मार्च 2025 को ऑडिटोरियम, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉ अदिति गोवित्रिकर “सफलता के मंत्र” वर्कशॉप के माध्यम से एसईसीएल महिला कर्मियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरेंगी।

इस कार्यक्रम में एसईसीएल की महिला कर्मियों के अलावा अन्य अतिथि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला कर्मियों को उनके अधिकारों और सशक्तिकरण के बारे में जागरूक करना है।