कोरबा में युवक ने महिला ई-रिक्शा चालक की चप्पल से पिटाई की, वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला…

कोरबा, 04 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने बीच सड़क पर महिला ई-रिक्शा चालक की चप्पल से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://twitter.com/vedantsamachar1/status/1896885832667353361

यह घटना सड़क पर चलते वक्त साइड देने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद के बाद हुई। महिला ई-रिक्शा चालक ने युवक पर बदसलूकी, गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले गुस्से में महिला युवक को चप्पल से मारने की कोशिश करती है। यह घटना बुधवारी मुख्य मार्ग की है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।