केंद्रीय जेल से पैरोल पर छुटे दो कैदी हुए फरार, पकड़वाने वाले को मिलेगा 10-10 हजार रुपए का इनाम….

दुर्ग ,04मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । केंद्रीय जेल से पैरोल पर रिहा हुए दो सजायाफ्ता कैदियों के फरार होने के मामले में दुर्ग पुलिस ने गंभीर कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने दोनों फरार कैदियों का सुराग देने वाले को 10-10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने बताया कि जब कोई कैदी पैरोल पर जेल से बाहर जाता है और निर्धारित समय पर वापस नहीं आता है, तो उसके खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज किया जाता है।

इसी प्रक्रिया के तहत पद्मनभापुर पुलिस ने दोनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पहले मामले में ग्राम पथर्रा निवासी नाहुस भारती 36 वर्ष शामिल है, जिसे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। उसे 21 मई 2022 को 14 दिन की पैरोल मिली थी, और उसे 7 जून 2022 तक जेल लौटना था, लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है। दूसरे मामले में हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी जयपाल सिंह 35 वर्ष शामिल है, जिसे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

उसे 30 दिसंबर 2023 को पैरोल मिली थी, और उसे 16 जनवरी 2024 तक जेल लौटना था, लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है। दुर्ग पुलिस ने दोनों कैदियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान तेज कर दिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें इन कैदियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।