सुनील गावस्कर ने मैनचेस्टर टेस्ट पर दिलाई 2008 की याद, कहा- इंग्लैंड के उस कदम को न भूले भारत

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) रद्द होने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि आगे क्या होगा. इस टेस्ट का क्या परिणाम निकलेगा? क्या ये टेस्ट दोबारा आयोजित हो पाएगा? इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सामने मैच को अगली तारीख पर दोबारा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है और ईसीबी भी इस पर विचार करने के लिए राजी है. अभी इस पर फैसला होना बाकी है, लेकिन बीसीसीआई के इस कदम की पूर्व कप्तान और महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने तारीफ करते हुए इसे एकदम सही बताया है. गावस्कर ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले का हवाला देते हुए कहा कि भारत को ECB के 13 साल पहले किए गए खास भाव को याद रखना चाहिए.

शुक्रवार 10 सितंबर को मैच रद्द होने की घोषणा के बाद गावस्कर ने मैच के आधिकारिक भारतीय ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स के शो में बात करते हुए इसे बेहतरीन कदम बताया. “हां, मुझे लगता है कि (मैच का दोबारा आयोजन) एक अच्छा कदम होगा. 2008 में 26/11 के खौफनाक हमलों के बाद इंग्लैंड ने जो किया था, वो हम भारतीयों को ये कभी नहीं भूलना चाहिए. वो वापस आए थे. वह आसानी से कह सकते थे कि हम भारत में सुरक्षित नहीं हैं और हम वापस नहीं आ रहे, और उन्हें उसका हक था.”

आतंकी हमले के बाद भारत आई थी इंग्लिश टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच 2008 के नवंबर में 7 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी. कटक में जब वनडे मैच खेला जा रहा था, उसी वक्त 26 नवंबर को मुंबई में आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जो 3 दिन तक चला. इस दौरान इंग्लिश टीम वनडे सीरीज को बीच में ही छोड़कर वापस चली गई. हालांकि, टीम फिर वापस आई और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने चेन्नई में 387 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर सीरीज 1-0 से जीती.

ECB को तगड़ा नुकसान, अगले साल भरपाई संभव

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों का नुकसान होना तय है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीबी को करीब 400 करोड़ रुपये गंवाने पड़ेंगे, जो कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पिछले साल हुए नुकसान के बाद लगातार दूसरा बड़ा झटका है. ऐसे में बीसीसीआई ने इस नुकसान की भरपाई और फैंस को फिर से रोमांचक मुकाबले का गवाह बनने के लिए दोबारा मैच के आयोजन का प्रस्ताव दिया है. ये कब होगा, अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अगले साल भारतीय टीम को वनडे-टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है और उस वक्त ये मैच खेला जा सकता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]