दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस कर्मचारी को लूटने पहुंचे बदमाश, बहादुरी दिखाई तो पिस्टल लेकर पीछे दौड़े

हरियाणा,18 फ़रवरी 2025/ भिवानी में मंगलवार सुबह 2 नकाबपोश बदमाशों ने पोस्ट ऑफिस से चंद कदमों की दूरी पर कर्मचारी को लूटने की कोशिश की। बदमाशों को शक था कि उसके बैग में काफी कैश भरा हुआ है। जब वह बैग छीनने लगे तो कर्मचारी ने उन्हें धक्का दे दिया। कर्मचारी बचने के लिए पीछे हुआ। तभी बदमाश देसी पिस्टल लेकर उसके पीछे दौड़ पड़े।

लोगों की भीड़ बढ़ती देख बदमाश वहां से भाग गए। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

कर्मचारी बोला- हालु बाजार की तरफ भागे बदमाश
हालु बाजार में पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में तैनात पोस्टल असिस्टेंट मंजीत ने बताया कि सुबह मैं ड्यूटी के लिए आया था। बाइक खड़ी करके पानी की बोतल लेने के लिए चला गया। जब वापस आया तो 2 व्यक्ति आए। उन्होंने पिस्टल निकालकर मेरी तरफ तान दी और बैग छीनने की कोशिश की।

मैं उन्हें धक्का देकर भाग गया। दोनों व्यक्ति बाइक (स्प्लेंडर) से आए थे। उन्होंने चेहरा ढक रखा था। इसके बाद दोनों हालु बाजार की तरफ भाग गए।

घटना की 48 सेकेंड की CCTV फुटेज में सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर 2 युवक पोस्ट ऑफिस की तरफ बढ़े। एक युवक ने हेलमेट पहना था, जबकि दूसरे ने कपड़े से चेहरा ढका था। दोनों ने पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से कुछ कहा और बैग छीनने लगे। तभी कर्मचारी ने बदमाशों को धक्का दिया और हाथ में हेलमेट उठाए हुए उल्टे कदमों से दौड़ा।

हेलमेट पहने बदमाश ने पिस्टल निकालकर कर्मचारी पर तान दी। दूसरा बदमाश भी पीछे-पीछे आने लगा। इतने में कर्मचारी भाग गया। लोगों की भीड़ जमा हुई तो कपड़े से चेहरा ढके युवक ने साथी को चलने को कहा। इस बीच एक बदमाश की चप्पल पैर से निकल गई। उसने चप्पल पहनी और दोनों बाइक पर बैठकर भाग गए।

घटना की 48 सेकेंड की CCTV फुटेज में सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर 2 युवक पोस्ट ऑफिस की तरफ बढ़े। एक युवक ने हेलमेट पहना था, जबकि दूसरे ने कपड़े से चेहरा ढका था। दोनों ने पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से कुछ कहा और बैग छीनने लगे। तभी कर्मचारी ने बदमाशों को धक्का दिया और हाथ में हेलमेट उठाए हुए उल्टे कदमों से दौड़ा।

हेलमेट पहने बदमाश ने पिस्टल निकालकर कर्मचारी पर तान दी। दूसरा बदमाश भी पीछे-पीछे आने लगा। इतने में कर्मचारी भाग गया। लोगों की भीड़ जमा हुई तो कपड़े से चेहरा ढके युवक ने साथी को चलने को कहा। इस बीच एक बदमाश की चप्पल पैर से निकल गई। उसने चप्पल पहनी और दोनों बाइक पर बैठकर भाग गए।