हादसा : नवा रायपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवक गंभीर घायल

रायपुर, 04 मार्च । नवा रायपुर मार्ग पर ग्राम सुंदरकेरा के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नवापारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने लापरवाह कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।