जबलपुर, 08 सितम्बर (वेदांत समाचार) । गोरखपुर थाना क्षेत्र के हाथीताल में तेज रफ्तार बाइक चलाने का विरोध करने वाले युवक पर क्षेत्र के तीन चार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जिन युवकों ने हमला किया है उनके आतंक से क्षेत्रीयजन पहले से ही परेशान हैं। वह आए दिन क्षेत्रीयजन से विवाद करते हुए तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं, जिससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इस घटना से आक्रोशित लोग गोरखपुर थाने पहुंचे और प्रदर्शन कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और सभी को शांत कराते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बात करने के लिए बुलाया था :
बताया जा रहा है कि हाथीताल निवासी अजय चक्रवर्ती देर रात अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी भटरा मोहल्ला निवासी साहिल और उसके साथी रोज की तरह तेज रफ्तार से बाइक लेकर निकले। इसके कुछ देर बाद साहिल और अन्य लोग बाइकों में ढोल बजवाते हुए तेजी से निकले, तभी अजय ने उन्हें रोका और क्षेत्र से तेज रफ्तार से बाइक चलाने के लिए मना किया। इस बात से वह सभी युवक नाराज हो गए और विवाद करने लगे। लेकिन क्षेत्रीयजन बाहर आ गए, जिसके बाद वह युवक चले गए। इसके बाद साहिल और उसके साथियों ने अजय और उसके एक साथी को बातचीत करने के लिए बुलाया। जब अजय अपने साथी के साथ बचई मूर्तिकार वाली रोड पर पहुंचा, तो आरोपितों ने उससे विवाद करते हुए चाकू से हमला कर दिया। हमले में अजय को गंभीर चोटें आई हैं। अजय किसी तरह से घर पहुंचा और स्वजन को सूचना दी, वहीं इस बात की सूचना मिलते ही क्षेत्रीयजन एकत्रित हो गए और सभी थाने पहुंच गए।
[metaslider id="347522"]