उज्‍जैन में आज रात 12 बजे खुलेंगे सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर के पट

उज्जैन 08 सितम्बर (वेदांत समाचार) । भाद्रपदा मास में गुरुवार को हस्त नक्षत्र की साक्षी में हरितालिका तीज मनाई जाएगी। अखंड सौभाग्य व उत्तम वर की कामना से महिलाएं व युवतियां निर्जल निराहार रहकर शिव पार्वती का पूजन करेंगी। शिव मंदिरों के साथ घरों में बालू रेत से शिव पार्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाएगी। इस दिन पटनी बाजार स्थित श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में पूजन की मान्यता है। बुधवार रात 12 बजे मंदिर के पट खुलेंगे।

चौरासी महादेव में से एक श्री सौभाग्येश्वर महादेव अखंड सौभाग्य प्रदान करने वाले माने गए हैं। हरितालिका तीज अखंड सौभाग्य व उत्तम वर के लिए किया जाता है, इसलिए इस मंदिर में पूजन की मान्यता है। हरितालिका तीज पर बुधवार रात 12 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। पश्चात मंदिर के पुजारियों द्वारा भगवान का पंचामृत अभिषेक कर पूजा अर्चना की जाएगी। पूजन पश्चात आम दर्शन का सिलसिला शुरू होगा।

गुरुवार रात 12 बजे तक 24 घंटे निरंतर दर्शन होंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए हरितालिका तीज का व्रत किया था तथा बालू के शिवलिंग की पूजा की थी। सौभाग्येश्वर महादेव का शिवलिंग भी भूरे बालुई पत्थर से निर्मित है।

आनंद शर्मा ने लिया डीईओ का चार्ज

उज्जैन। रायसेन से आए आनंद शर्मा ने मंगलवार को उज्जैन जिला शिक्षा अधिकारी का चार्ज ले लिया। पदभार संभालने के बाद स्टाफ सहित शिक्षक संघ, प्राचार्य संघ ने उनका स्वागत किया। आनंद शर्मा ने सभी से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने, विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति शासन के आदेशानुसार शतप्रतिशत सुनिश्चित कराने को कहा। स्वागत करने वालों में प्राचार्य देवेंद्र आर्य, मुकेश त्रिवेदी, संजय त्रिवेदी, बीएमएस परिहार, तनवीरजहां खान, अर्चना श्रीवास्तव, राजीव पंड्या, अमितोज भार्गव, विवेक तिवारी, महेंद्र खत्री, केके पोरवाल, सनतकुमार व्यास, डीएस घोड़वाल, आरएल समरावत, कमर अली, शिक्षक कैलाश बारोड़, सीपी जोशी, राजेश शाक्य, नरेंद्रसिंह भदौरिया, ममता कटारिया, तेजसिंह यादव, नीरज वर्मा आदि उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]